Advertisement
CGBSE 10वी/12वी के परीणाम घोषित कर दिए गए हैं, कुल 6.5 लाख छात्रों में 1.5 लाख से ज्यादा छात्र इस साल दुर्भाग्य से Fail हो गए हैं।
ऐसी स्तिथि में उनके लिए एक खास खबर हैं, ऐसे छात्र के लिए पास होने का एक मौका और बचा हैं।
दरअसल यदि किसी छात्र के पेपर के मूल्यांकन यानी मार्किंग में या अन्य कोई गड़बड़ी की वजह से नंबर काम दिए गए होंगे तो,
तो वे छात्र पुर्णगणना या पूर्णमुल्यांकन का फॉर्म भर दुबारा से अपने अंकसूची की जांच करवा सकते हैं।
यादि किसी छात्र का छोटी मोटी गलती की वजह से नंबर कम होगा तो वो दुबारा से जांच करवा के पास हों सकते हैं।
आवेदन शुरु हों चुके हैं नीचे आपको आवेदन करने का तरीका और आवेदन करने के लिए यहाँ Click कीजिये
कितनी फीस लगेगी?
इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने फीस निर्धारित कर दी है.
पुनर्गणना /(ReToatling) के लिए प्रति विषय 100 रुपए, पुनर्मूल्यांकन (ReChecking) के लिए प्रति विषय 500 रुपए
और उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति के लिए प्रति विषय 500 रुपए शुल्क देना होगा.
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने यह भी बताया है निर्धारित शुल्क में नक्सल प्रभावित जिले और आदिवासी क्षेत्र के अभ्यर्थियों को फीस में 50 प्रतिशत की छूट देने का प्रावधान है.
छूट केवल पुनर्मूल्यांकन के लिए है, पुनर्गणना और उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति पाने के लिये नहीं है.
नीचे से हमारे Teligram और Whatsapp Group से जुड़ जाइए।
Advertisement
इस post को आगे share ज़रूर कीजिये, अन्य नौकरियां निचे दी गयीं हैं
कोई जानकारी समझ न आने पर msg कीजिये, हम आपकी मदद करेंगे
Join Our Groups for Latest Updates
Latest Updates