पूरी खबर निचे तक ध्यान से पढ़ें
Exam 2022 Updates
बीते कुछ दिनों में हमे पिछले साल की ही तरह इस साल भी Corona Virus यानी Covid 19 के बढ़ते हुए प्रकोप दिखाई दिए थे।
जिसके कारण पूरे देश भर में Corona Guidelines जारी कर दी गई थी, जिसमे एक guideline के मुताबिक School एवं Colleges को बंद कर दिया गया था।
और होने वाली परीक्षाओं को या तो निरस्त कर दिया गया था, या postponed कर दिया गया था|
लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस साल भी School एवं कॉलेज की परीक्षाओं को Online माध्यम यानी घर बैठे लिखो के माध्यम से होने की संभावना भारी मात्रा में मानी जा रही थी।
किंतु अचानक से Corona का प्रकोप अब कम होता नज़र आ रहा हैं, एवं सभी तरह से सावधानी बरतने के कारण इसमें सुधार देखने को मिला हैं।
इस वजह से School एवं Colleges को दुबारा से खोले जाने की तैयारी की जा रही हैं, यदि यह सब खुलते भी हैं तो बड़ी ही सावधानी के साथ इन्हे operate किया जाएगा।

ऑफलाइन होगी परीक्षाएं!
अब जिस तरह का माहोल बदल रहा हैं, परीक्षा अब offline माध्यम यानी पारंपरिक तरीके से होने की संभावना बड़ चुकी हैं।
बहुत सी खबरों के मुताबिक शिक्षा मंत्री (Education Minister) एवं अन्य Seniors के बीच यह बात चल रही हैं की इस साल Offline Exam कराया जाये |
तो ऐसे में Colleges के Exams, Schools के Boards Exam, Competitive Exams आदि offline हो सकते हैं –
“छात्रों की मांग, Online Exam”
छात्रों की माने तो छात्र online exam पर ज़ोर दे रहे हैं, छात्रों की इस मांग के लिए कई जगहों पर छात्र संघों द्वारा ज्ञापन भी दिया गया हैं,
लेकिन सभी ज्ञापन को अमान्य एवं बे बुनियाद बता कर खारिज कर दिया गया हैं।
छात्रों को होगी ये समस्याएं!
पिछले कुछ सालो से online exam के माध्यम से हो रही परीक्षाओं के कारण यह देखा गया है की छात्र बिलकुल भी Study नहीं कर रहें एवं अपने पढ़ाई करने की आदत (Study Habit ) भी खो चुके हैं,
अब छात्रों को Study करने में भी interest नहीं आ पा रहा है,
ऐसे में छात्रों को offline exam के माध्यम से exam देने में बहुत परेशानी होगी, खास कर Private Students को जिन्होंने ने अभी अभी New Admission लिया हैं।
छात्रों को सलाह
सभी छात्रों (students) को Online Student Seva से यही सलाह दी जाती की आप अपनी तैयारी करते रहीए, आप अपने नजदीकी पुस्तक की दुकानों (Book Stores ) से कुंजी एवं study material (अजय माला, परीक्षा सार, Digest आदि ) ले कर जल्दी जल्दी तैयारी कर सकते हैं।
यदि भविष्य में online exam होते भी है तो अपको इसका फायदा मिल जायेगा लेकिन यदि नहीं भी हुई तो आप इसके लिए तैयार ज़रूर रहेंगे।
क्यों की भ्रम में अपना एक साल गंवा देना यह किसी भी तरह की समझदारी नहीं हुई।
साथ ही पढ़ाई किए बिना घर बैठ के परीक्षा देते रहना यह भी कोई अच्छी बात नहीं हैं, अपको डिग्री (degree) तो मिल जायेगी,
लेकिन ज्ञान नहीं मिल पाएगा, ध्यान रहे आप पढ़ाई डिग्री के लिए नहीं अपने बेहतर भविष्य के लिए करते हैं
तो हमारी सभी छात्रों के लिए सुभकामनाएं हैं। (Best of Luck)
इसी तरह की जानकारी(Information), Job notification, आदि समय समय पे प्राप्त करने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए, हमारे Whatsapp एवं Teligram group join कर लीजिये एवं अपने छात्र दोस्त, मित्रों को share ज़रूर कीजिए