CG FOREST GUARD VACANCY 2021 | वन विभाग में वन रक्षक में भर्ती
छत्तीसगढ राज्य वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग (CG Forest Department) के अंतर्गत वन रक्षक यानी की Forest Guard के 291 रिक्त पदों में भर्ती के लिए आदेश जारी किया गया हैं।
जिसकी सम्पूर्ण जानकारी जैसे – आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि, चयन प्रक्रिया, वेतन, योग्यता आदि सभी जानकारी अच्छे से देंगे
इसीलिए आप इस पोस्ट को अंत तक अच्छे से ज़रूर पढ़ें, साथ ही अपने दोस्तों, छात्र मित्रों को share कीजिए, ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी अच्छे से मिल जाए!
Official Notice एवं आवेदन लिंक पोस्ट के अंत में दिया हुआ हैं |
जानकारी सरल तरीके से
पदों की जानकारी विस्तार से
कुल 291 पद को अलग अलग विभजित किया गया हैं आप निचे Image के माध्यम से देख सकते हैं |
शारीरिक क्षमता
इन सभी पदों में आवेदन करने के लिए कुछ शारीरिक क्षमताएं होना आवशायक हैं जिसकी संपूर्ण जानकारी नीचे image में दी गई हैं।
चयन की प्रक्रिया
चयन होने के लिए छात्रों का सबसे पहले physical test लिया जायेगा, physical test में 200 मीटर को दौड़, फिर 800 meter की दौड़, लंबी कूद और गोला फेंक के आधार पर 100 अंक मिलेगा
संपूर्ण जानकारी की सूची स्क्रीन में दिया हुआ हैं।
अच्छे से देख लीजिए
फिर उसके बाद 100 अंक की लिखित परीक्षा होगी, लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान यानी general knowledge, बुद्धि क्षमता यानी रीजनिंग, गणित एवं विश्लेषण क्षमता के प्रश्न आयेंगे इन्हे बनाने के लिए अपको 2 घंटे का वक्त दिया जाएगा।
महत्वपूर्ण बात
कुछ बातों का आपको विशेष ध्यान रखना हैं-
- आवेदन की प्रक्रिया केवल Online के माध्यम से की जाएगी, 31/12/21 के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा |
- इसमें केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते हैं |
- Ncc Certificate धारक को बोनस अंक दिए जायेंगे जो 10 अंक से ज़्यादा नहीं होंगे |
- जिसके पास रास्ट्रीय स्तर के खेल कूद (National Sports Certificate ) होगा उसको बोनस अंक दिया जायेगा |
हमारे experts द्वारा Whatsapp के माध्यम से आवेदन करवाने के लिए Click करें
Whatsapp से संपर्क करें
यदि आपको कोई जानकारी समझ न आई हो तो हमसे whatsapp में संपर्क करें हम आपकी मदद करेंगे |