SCROLL DOWN TO READ ARTICLE
Forest Department Recruitment 2021
वन विभाग भर्ती 2021
Forest department recruitment 2021 :
छत्तीसगढ (CG) राज्य वन विभाग (CG Forest Department) के अंतर्गत आने वाले कई विभागो में वन रक्षक यानी की Forest Guard/Forest Ranger के रिक्त पदों में भर्ती के लिए आदेश जारी किया गया हैं।
12 वी पास इच्छुक छात्र इसमें आवेदन करने के योग्य हैं, यदि आप इस लाइन में कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा मौका हैं।
सबसे अच्छी बात हैं की इन सभी पदों में चयन होने के लिए कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी केवल शारीरिक प्रतियोगिता यानी (physical) जांच के आधार पर चयन किया जाएगा।
इस विभाग में आवेदन करनें से लेके चयनित होने तक की जानकारी हम आपको देने जा रहें हैं, इसीलिए आप इस पोस्ट को आखिर तक ध्यान से पढ़िए,
साथ ही अपने दोस्तों, छात्र मित्रों को share कीजिए, ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी अच्छे से मिल जाए!
आवेदन तिथि एवं आवेदन परक्रिया
जो छात्र इसमें आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें छत्तीसगढ वन विभाग (CG FOREST department recruitment 2021 ) के द्वारा जारी किए गए फॉर्म को भरना होगा|
और उसके बाद बताए गए विभाग के पते में भेजना होगा। आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया हैं।
आवेदन शुरू हो चुके हैं, और जो छात्र फॉर्म भर के भेजना चाहते हैं, वो दिनांक 21/12/21 से पहले पहले भेज दीजिए।
फॉर्म की कॉपी एवं pdf file हमने पोस्ट के अंत में जोड़ दी है आप वहां से प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही वन विभाग का पता भी हमने आपके लिए नीचे बता दिया हैं।
योग्यता
आवेदन करने के लिए छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास होना ज़रूरी हैं, साथ ही एक बात जो बहुत महत्वपूर्ण हैं,
कि इन सभी पदों में भर्ती खेल कोटा के अंतर्गत होगी यानी यदि आपके पास खेल से संबंधित कोई प्रमाण पत्र है, तो आपको प्राथमिकता दी जाएगी।
पदों की जानकारी
वन रक्षक के कुल 9 रिक्त पदों में भर्ती होनी बची हैं, जिसकी संपूर्ण जानकारी नीचे image में दी गई हैं
वेतन
चयनित हुए छात्रों को काफी अच्छी वेतन (Sallary) मिलेगी, जो की वेतन बैंड लेवल 4 (Pay Grade Level 4) के तहत दिया जाएगा, यानी की
आयु सीमा
आवेदन करने इच्छुक छात्रों की आयु 18 वर्ष से अधिक एवं 40 वर्ष के अंदर होनी आवश्यक हैं।
शारीरिक क्षमता
इन सभी पदों में आवेदन करने के लिए कुछ शारीरिक क्षमताएं होना आवशायक हैं जिसकी संपूर्ण जानकारी नीचे image में दी गई हैं।
चयन की प्रक्रिया
चयन के लिए छात्रों को विभाग के परीक्षा केंद्र में बुलाया जायेगा, और वहां पे एक खेल प्रति योग्यता के आधार पर चयन किया जाएगा|
नीचे आपको होने वाले खेल को जानकारी image के माध्यम से मिल जायेगी,
Important Tips
अब कुछ बातों का आपको ध्यान रखना हैं,
- सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ का निवासी होना ज़रूरी हैं।
- आवेदन पत्र के साथ आपको अपने सभी प्रमाण पत्र जैसे-
- 10वी certificate
- 12वी certificate
- आधार कार्ड की कॉपी
- खेल प्रमाण पत्र
- रोजगार पंजीयन की कॉपी
- आदि जैसे प्रमाण पत्रों की प्रति भी लगा कर भेजना होगा।
- आवेदन पत्र में आपको पद का नाम (क्षेत्र रक्षक) एवं अपनी category साफ साफ लिखना हैं, साथ ही अपना नाम ,पता भी लिखना हैं
- आवेदन पत्र के लिफाफे में 05 rs का पोस्टल टिकट चिपकाना ज़रूरी हैं।
आवेदन फॉर्म की झलक निचे



SCROLL DOWN TO READ ARTICLE

Whatsapp से संपर्क करें
यदि आपको कोई जानकारी समझ न आई हो तो हमसे whatsapp में संपर्क करें हम आपकी मदद करेंगे |