Table of Contents
CG Vyapam 2021 stenotypist/stenographer | छ: ग: व्यापम 2021 स्टेनो टाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर भर्ती
cg vyapam द्वारा 3 अलग अलग विभागों में स्टेनो टाइपिस्ट,स्टेनोग्राफर (english/hindi) के विभिन्न पदों में भर्ती के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया हैं, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी दे देंगे l
जैसे – आवेदन प्रक्रिया, कुल पद, आवेदन शुल्क, परीक्षा तिथि, आदि –
आप चाहें तो एक साथ तीनो विभाग के तीनो पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं
विभाग 1
छत्तीसगढ़ शासन , सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा स्टेनो टाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर (हिंदी) एवं स्टेनोग्राफर (इंग्लिश) के कुल 43 पदों पर भर्ती निकाली गई है l
इनमें –
1) स्टेनो टाइपिस्ट के 30 पद है
2) स्टेनोग्राफर (हिंदी) कि 11 पद हैं
3) स्टेनोग्राफर (इंग्लिश) 2 पद हैं l
नोट :- इन तीनों ही पदों पर दिव्यांग विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सकते हैं l
विभाग 2
छत्तीसगढ़ मिनिरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा स्टेनो टाइपिस्ट एवं स्टेनोग्राफर के 2 पदों पर भर्ती निकाली गई है l
इनमें –
1) स्टेनो टाइपिस्ट के 1 पद है l
वेतन – वेतन बैंड 5200–20200 ग्रेड वेतन 1900 (लेवल 4)
2) स्टेनोग्राफर ( ग्रेड-3 हिंदी) कि 11 पद हैं l
वेतन – वेतन बैंड 5200–20200 ग्रेड वेतन 2800 (लेवल 7)
नोट :- इन दोनों ही पदों पर अनारक्षित विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं l
विभाग 3
छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग , सम्परिक्षा एवं अधीनस्थ द्वारा स्टेनोग्राफर (हिंदी) स्टेनो टाइपिस्ट के कुल 4 पदों पर भर्ती निकाली जा रही है l
इनमें –
1) स्टेनोग्राफर (हिंदी) कि 1 पद हैं l
वेतन – वेतन मैट्रिक्स लेवल-7 (28700)
2) स्टेनो टाइपिस्ट के 4 पद है l
वेतन – वेतन मैट्रिक्स लेवल-4 (19500)
CG Vyapam द्वारा अन्य नौकरियां, जिनका आवेदन नवंबर में शुरू हुआ हैं
- 1, वन विभाग भर्ती 2021 : विभाग में 94 पदों में सीधी भर्ती, Apply Now
- 2, CG Vyapam 2021 : सम्परिक्षकों की 64 पदों में सीधी भर्ती, Apply Now
- 3, CG Vyapam 2021 :Data Entry Operator के पदों में भर्ती, Apply Now Fast
- 4, CG Vyapam 2021 Assistant Grade 3 के 68+ पदों में सीधी भर्तीशुरू, Apply Now fast
- 5, वन विभाग भर्ती 2021 : परियोजना क्षेत्रपाल की भर्ती, Apply Now Fast
- 6,CG Vyapam 2021: वन विभाग में क्षेत्ररक्षक के पदों में भर्ती, Apply Fast Now
- 7, CG Vyapam 2021: विभाग में steno के विभिन्न पद में भर्ती, Apply Now Fast
आवेदन शुल्क विवरण | |
वर्ग का नाम | शुल्क |
सामान्य :- | 350 /- |
अन्य पिछड़ा वर्ग :- | 250 /- |
अनु. जाति / अनु. जनजाति :- | 200 /- |
steno के पदों पर आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां –
इन सभी पदों के लिए आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि, अंतिम तिथि एवं त्रुटि सुधार तिथी एक सामान्य ही होगी शिवाय परीक्षा तिथि के l
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 12/11/2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 15/12/2021
त्रुटि सुधार करने की अंतिम तिथि – 6 से 8 दिसम्बर 2021
परीक्षा तिथि – सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा स्टेनो टाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर (हिंदी) एवं स्टेनोग्राफर (इंग्लिश) कि परीक्षा 26 दिसंबर 2021 को निर्धारित कराई जाएगी इसके अलावा बाकी प्रशासन विभाग के परीक्षा तिथि की घोषणा अभी नहीं की गई है l
- हमारे experts द्वारा घर बैठे आवेदन कराने हेतु निचे बटन को दबाएँ
योग्यता –
स्टेनो टाइपिस्ट के लिए –
1) मान्यता प्राप्त मंडल से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण l
या
पुरानी हायर सेकेंडरी परीक्षा के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण l
(2) हिन्दी/english शीघ्रलेखन में 60 शब्द प्रतिमिनट की गति (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी)
(3) किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एन्ट्री आपरेटर/प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा/प्रमाणपत्र तथा डाटा एन्ट्री का 5,000 की (Key) डिप्रेशन प्रतिघंटे की गति (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी।
नोट – सभी जरूरी दस्तावेजों की जांच परीक्षा स्थान पर ही की जाएगी l
स्टेनोग्राफर (हिंदी) के लिए –
(1) किसी मान्यता प्राप्त मंडल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण,
अथवा पुरानी हायर सेकेण्डरी परीक्षा के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
(2) किसी मान्यता प्राप्त मंडल/संस्था/शीघ्रलेखन मुद्रलेखन परिषद् से :हिन्दी शीघ्रलेखन प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तीर्ण तथा शीघ्रलेखन में 100 शब्द प्रतिमिनट की गति (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी)
स्टेनोग्राफर (इंग्लिश) के लिए –
(1) किसी मान्यता प्राप्त मंडल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण,
अथवा पुरानी हायर सेकेण्डरी परीक्षा के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
(2) किसी मान्यता प्राप्त मंडल/संस्था/शीघ्रलेखन मुद्रलेखन परिषद् से :इंग्लिश शीघ्रलेखन प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तीर्ण तथा शीघ्रलेखन में 100 शब्द प्रतिमिनट की गति (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी)
आयु सीमा –
आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए । छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों का 5 वर्ष की अधिक छूट दी जाएगी
जरूरी दस्तावेज –
- हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी स्कूल अथवा मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड आदि l
परीक्षा स्थान में प्रवेश लेने से पहले इन बातों का रखें ख्याल –
1) विद्यार्थी अपने साथ आधार कार्ड या पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड या कोई भी एक आईडेंटिटी अपने साथ लेकर प्रवेश स्थान पर जाएं जिससे उनकी पहचान की परख हो सके l
2) अगर प्रवेश पत्र में फोटो प्रिंट नहीं हुआ हो तो अपने साथ तो पासपोर्ट साइट रंगीन फोटो साथ लेकर प्रवेश स्थान पर जाएं l
3) विद्यार्थी नीले या काले रंग के पेन के अलावा और कोई भी रंग का पेन प्रवेश स्थान पर नहीं ले जा सकते हैं l
4) मास्क लगाकर प्रवेश स्थान पर जाए अथवा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें l

संपर्क करें
और कोई भी अन्य जानकारी के लिए आप हमारे WhatsApp नंबर पर मैसेज message कर के जानकारी ले सकते हैं!