SCROLL DOWN TO READ ARTICLE
Table of Contents
CG Vyapam 2021 van vibhag chetrarakshak | छ: ग: व्यापम 2021 वन विभाग क्षेत्ररक्षक भर्ती
छत्तीसगढ़ शासन , वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा सीजी व्यापम (cg vyapam) की ऑफिशियल वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ राज्य में क्षेत्ररक्षक कुल 47 पदों पर भर्ती के लिए सूचना जारी कर दी गई है जिसकी आवेदन तिथि 10 नवंबर 2021 से प्रारंभ हो चुकी है अथवा 2 दिसंबर 2021 तक इसकी अंतिम तिथि रखी गई है l इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी दे देंगे l
जैसे – आवेदन प्रक्रिया, कुल पद, आवेदन शुल्क, परीक्षा तिथि, आदि –
CG Vyapam द्वारा अन्य नौकरियां, जिनका आवेदन नवंबर में शुरू हुआ हैं
- 1, वन विभाग भर्ती 2021 : विभाग में 94 पदों में सीधी भर्ती, Apply Now
- 2, CG Vyapam 2021 : सम्परिक्षकों की 64 पदों में सीधी भर्ती, Apply Now
- 3, CG Vyapam 2021 :Data Entry Operator के पदों में भर्ती, Apply Now Fast
- 4, CG Vyapam 2021 Assistant Grade 3 के 68+ पदों में सीधी भर्तीशुरू, Apply Now fast
- 5, वन विभाग भर्ती 2021 : परियोजना क्षेत्रपाल की भर्ती, Apply Now Fast
- 6,CG Vyapam 2021: वन विभाग में क्षेत्ररक्षक के पदों में भर्ती, Apply Fast Now
- 7, CG Vyapam 2021: विभाग में steno के विभिन्न पद में भर्ती, Apply Now Fast
आवेदन शुल्क विवरण | |
वर्ग का नाम | शुल्क |
सामान्य :- | 350 /- |
अन्य पिछड़ा वर्ग :- | 250 /- |
अनु. जाति / अनु. जनजाति :- | 200 /- |
क्षेत्ररक्षक के पदों पर आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां –
- 1. ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की प्रारनिक तिथि- 10.11.2021 (बुधवार)
- 2. ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 02.12.2021 (गुरुवार) रात्रि 11:59 बजे तक
- 3. त्रुटि सुधार 03 से 05 दिसम्बर 2021
- 4. व्यापम की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि- 10.12.2021 (शुक्रवार)
- 5. परीक्षा की तिथि (संभावित)- 19 दिसम्बर 2021 (रविवार)
- हमारे experts द्वारा घर बैठे आवेदन कराने हेतु निचे बटन को दबाएँ
कुल पदों की संख्या –
क्षेत्ररक्षक के 47 पद हैं।
इन तीनो ही पदों पर अनारक्षित, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग वाले सभी विद्यार्थी आवेदन कर सकते है l
योग्यता –
क्षेत्ररक्षक के पद पर आवेदन करने के लिए विद्यार्थी का कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण होना आवश्यक है l
आयु सीमा –
क्षेत्ररक्षक के पद पर आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए कुछ विद्यार्थियों को 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी l
वेतन –
चयनित विद्यार्थियों को वेतन ( ₹18000 से ₹20400) पर दिया जाएगा l
चयन प्रक्रिया –
चयन प्रक्रिया शारीरिक मानदंड एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर होगा –
शारीरिक मानदंड –
ऊँचाई – (अनारक्षित, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछडे वर्ग)
163 से.मी. – पुरूष
150 से.मी. – महिला
ऊंचाई (अनुसूचित जनजाति)
152 से.मी. – पुरुष
145 से.मी. – महिला
सीना –
79 से.मी. – पुरुष
74 से.मी. – महिला
शारीरिक दक्षता परीक्षा –
शारीरिक मापदण्ड/नापजोख में पात्र उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेने का अवसर
दिया जायेगा, जो कुल 100 अंको का होगा और इसमें निम्नलिखित प्रतिस्पर्धायें सम्मिलित होगी
200 मीटर दौड़ – 25 अंक
800 मीटर दौड़ – 25 अंक
लंबी कूद – 25 अंक
गोला फेंक – 25 अंक
पैदल चालान परीक्षा –
परीक्षा के अनुसार पुरुष विद्यार्थियों को 4 घंटे में 24 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी होगी अथवा महिला उम्मीदवारों को 4 घंटे में 14 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी होगी l
जरूरी दस्तावेज –
- हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी स्कूल अथवा मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड आदि l
परीक्षा स्थान में प्रवेश लेने से पहले इन बातों का रखें ख्याल –
1) विद्यार्थी अपने साथ आधार कार्ड या पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड या कोई भी एक आईडेंटिटी अपने साथ लेकर प्रवेश स्थान पर जाएं जिससे उनकी पहचान की परख हो सके l
2) अगर प्रवेश पत्र में फोटो प्रिंट नहीं हुआ हो तो अपने साथ तो पासपोर्ट साइट रंगीन फोटो साथ लेकर प्रवेश स्थान पर जाएं l
3) विद्यार्थी नीले या काले रंग के पेन के अलावा और कोई भी रंग का पेन प्रवेश स्थान पर नहीं ले जा सकते हैं l
4) मास्क लगाकर प्रवेश स्थान पर जाए अथवा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें l
SCROLL DOWN TO READ ARTICLE
SCROLL DOWN TO READ ARTICLE

संपर्क करें
और कोई भी अन्य जानकारी के लिए आप हमारे WhatsApp नंबर पर मैसेज message कर के जानकारी ले सकते हैं!
अन्य नयी नौकरी या एडमिशन से जुडी जानकारी के लिए निचे देखें
SCROLL DOWN TO READ ARTICLE
SCROLL DOWN TO READ ARTICLE
SCROLL DOWN TO READ ARTICLE
SCROLL DOWN TO READ ARTICLE