CG Vyapam 2021 :Data Entry Operator के पदों में भर्ती, Apply Now Fast

Table of Contents

पूरी ख़बर नीचे तक ध्यान से पढ़ें ताकि आपको सारी जानकारी अच्छे से मिल जाएँ |

CG Vyapam 2021 Data Entry Operator Recruitment | छ: ग: व्यापम 2021 डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती 

कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा सीजी व्यापम (cg vyapam)की ऑफिशियल वेबसाइट पर  डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए सूचना जारी कर दी गई है जिसकी आवेदन तिथि 10 नवंबर 2021 से प्रारंभ हो चुकी है अथवा 2 दिसंबर 2021 तक इसकी अंतिम तिथि रखी गई है l इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सहायक ग्रेड 3 एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर की पूरी जानकारी दे देंगे l
जैसे –

आवेदन प्रक्रिया, कुल पद, आवेदन शुल्क, परीक्षा तिथि, आदि –

     

PicsArt 11 11 10.42.02
      PicsArt 11 11 10.45.49

CG Vyapam द्वारा अन्य नौकरियां, जिनका आवेदन नवंबर में शुरू हुआ हैं 

डाटा एंट्री ऑपरेटर  | Data Entry operator

छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय के अंतर्गत डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry operator) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने से पहले विद्यार्थियों के पदों Deo की सारी जानकारी लेना आवश्यक है l

आवेदन शुल्क विवरण

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य :-350 /-
अन्य पिछड़ा वर्ग :-250 /-
अनु. जाति / अनु. जनजाति :-200 /-

Data Entry operator के पदों पर आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां –

1. ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की तिथि प्रारंभ — 10.11.2021
2. ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि – 02.12.2021
3. त्रुटि सुधार -( आवेदन में हुई गलती में सुधर करने हेतु) 03 से 05 दिसम्बर 2021
4 प्रवेश पत्र (Admit Card ) जारी करने की तिथि – 10.12.2021
5. परीक्षा की तिथि (संभावित) – 19 दिसम्बर 2021 

कुल पदों की संख्या –

विभाग का नाम पद का नाम पदों की संख्या
राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो रायपुरडाटाएंट्री ऑपरेटर05 पद
एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुरडाटाएंट्री ऑपरेटर01 पद
राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला रायपुरडाटाएंट्री ऑपरेटर02 पद
राज्य संपरीक्षा रायपुरडाटाएंट्री ऑपरेटर01 पद
कुल पद 09 पद 
    एवं steno के अलग से पद का विवरण निचे इमेज में दिया हैं 

data entry operator


योग्यता –

किसी मान्यता प्राप्त मंडल से 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है अथवा पुरानी हायर सेकेंडरी परीक्षा के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा मैं उत्तीर्ण होना अथवा 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण एवं किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 3 वर्ष डिप्लोमा

2) किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एंट्री ऑपरेटर में 1 वर्षीय डिप्लोमा तथा हिंदी एवं अंग्रेजी में डाटा एंट्री के 8000 की डिप्रेशन प्रति घंटे की गति l

आयु सीमा –

आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों की आयु सीमा 21 वर्ष से कम एवं 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए ।

वेतन –

चयनित विद्यार्थियों को वेतन लेवल 6 (मतलब ₹25300 से ₹80500) के आधार पर दिया जाएगा l

परीक्षा स्थान में प्रवेश लेने से पहले इन बातों का रखें ख्याल –

1) विद्यार्थी अपने साथ आधार कार्ड या पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड या कोई भी एक आईडेंटिटी अपने साथ लेकर प्रवेश स्थान पर जाएं जिससे उनकी पहचान की परख हो सके l

2) अगर प्रवेश पत्र में फोटो प्रिंट नहीं हुआ हो तो अपने साथ तो पासपोर्ट साइट रंगीन फोटो साथ लेकर प्रवेश स्थान पर जाएं l

3) विद्यार्थी नीले या काले रंग के पेन के अलावा और कोई भी रंग का पेन प्रवेश स्थान पर नहीं ले जा सकते हैं l

4) मास्क लगाकर प्रवेश स्थान पर जाए अथवा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें l

अन्य नयी नौकरी या एडमिशन से जुडी जानकारी के लिए निचे देखें
PicsArt 11 14 12.11.25
PicsArt 09 29 06.25.57

संपर्क करें

और कोई भी अन्य जानकारी के लिए आप हमारे WhatsApp नंबर पर मैसेज message कर के जानकारी ले सकते हैं!

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

अन्य नयी नौकरी या एडमिशन से जुडी जानकारी के लिए निचे देखें

close button

This feature is for Premium Members Only!

सुविधा का लाभ लेने के लिए Premium Member बनें और सम्पूर्ण सुविधाओं का लाभ लीजिए 

Jobs/Vacancy एवं अन्य निकलने वाली भर्तियों की ख़बर दी जाएगी साथ ही हर तरह के doubts को Call के माध्यम से solve किया जायेगा |

छत्तीसगढ़ के College एवं School में अध्यन कर रहे छात्रों को एडमिशन कैसे लेना हैं, Exam के Time Table/Admit Card/Notes/पिछले साल के Question Paper आदि की सहायता दी जाएगी |

CG Vyapam/SSC/CGPSC/शिक्षाकर्मी/पुलिस आदि के भर्ती की परीक्षाओं की सम्पूर्ण जानकरी दी जाएगी |

साथ ही हमारे Experts से आप कभी भी संपर्क कर सकते हैं किसी भी विषय से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए 

Premium Pdfs, Guessing Papers, Notes आदि दिए जायेंगे |

सारी सुविधाएं मात्र 41 Rs प्रति महीने में !
499 में साल भर सुविधाओं का आनंद लीजिए 

41.58 Rs x 12 Months

RS 9̶9̶9̶   / 499 Rs (Billed Annualy)

Valid for 1 Year

एक छात्र हों तो छात्रों वाला App आपके पास तो होना हि चाइए !

भारत का एक मात्र App जो खास छात्रों को नौकरी, शिक्षा एवं परीक्षा से जुडी सम्पूर्ण जानकारी देता हैं साथ ही मार्गदर्शन भी करता हैं ...