Table of Contents
CG vyapam संपरीक्षक 2021| senior / Assistant Auditor 2021
छत्तीसगढ़ राज्य छत्तीसगढ़ शासन, वित्त विभाग के अधीन संचालनालय, छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा एवं अधीनस्थ क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, जगदलपुर, रायगढ़, अंबिकापुर एवं अन्य कार्यालय में ज्येष्ठ संपरीक्षक एवं सहायक संपरीक्षक (तृतीय श्रेणी) के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया हैं, यह आवेदन छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा जारी किया गया हैं.
इस आर्टिकल में आपको सारी जानकारी दी जाएगी जैसे कौन से छात्र इसमें आवेदन कर सकते हैं और क्या age लिमिट हैं और कितनी पेमेंट होगी चयन किस तरीके से होगा सभी तरह की जानकारी आपको इस पोस्ट के अंत तक मिल जाएगी इसलिए आखिरी तक ध्यान से ज़रूर पढ़ें
CG Vyapam द्वारा अन्य नौकरियां, जिनका आवेदन नवंबर में शुरू हुआ हैं
- 1, वन विभाग भर्ती 2021 : विभाग में 94 पदों में सीधी भर्ती, Apply Now
- 2, CG Vyapam 2021 : सम्परिक्षकों की 64 पदों में सीधी भर्ती, Apply Now
- 3, CG Vyapam 2021 :Data Entry Operator के पदों में भर्ती, Apply Now Fast
- 4, CG Vyapam 2021 Assistant Grade 3 के 68+ पदों में सीधी भर्तीशुरू, Apply Now fast
- 5, वन विभाग भर्ती 2021 : परियोजना क्षेत्रपाल की भर्ती, Apply Now Fast
- 6,CG Vyapam 2021: वन विभाग में क्षेत्ररक्षक के पदों में भर्ती, Apply Fast Now
- 7, CG Vyapam 2021: विभाग में steno के विभिन्न पद में भर्ती, Apply Now Fast
आवेदन एवं परीक्षा की तिथियाँ-
- 1. ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की तिथि प्रारंभ — 05.11.2021 (शुकवार)
- 2. ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि – 22.11.2021 (सोमवार) रात्रि 11:59 बजे तक
- 3. त्रुटि सुधार -( आवेदन में हुई गलती में सुधर करने हेतु) 23 से 25 नवंबर 2021
- 4, व्यापम की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र (Admit Card ) जारी करने की तिथि – 02.12.2021 (गुरूवार)
- 5. परीक्षा की तिथि (संभावित) – 12 दिसम्बर 2021 (रविवार)
आवेदन शुल्क –
सामान्य वर्ग (General) – 350/-
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – 250/-
ST/SC / विकलांग –200/–
पेमेंट :-
25000 से 38100 तक
निर्धारित आयु सीमा :-
आवश्यक शैक्षणिक अर्हता :-
(Education qualification):-
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से निम्नांकित विषयों में स्नातक (graduation) उपाधि होना अनिवार्य है :-
कला , विज्ञान, वाणिज्य एवं लॉ
(Arts, science, commerce and Law.)
उपर दिए गए विषयों में से किसी एक में graduation होना अनिवार्य हैं
तैयारी एवं परीक्षा विषय
ज्येष्ठ संपरीक्षक (senior Auditor) एवं सहायक संपरीक्षक (Assistant Auditor) हेतु सामान्य ज्ञान (जनरल Knowledge) , बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता, अंक गणित एवं हिन्दी विषय के प्रश्न पूछे जाएंगे।
चयन प्रक्रिया
1 ज्येष्ठ संपरीक्षक एवं सहायक संपरीक्षक पदों पर चयन हेतु एक लिखित परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा आयोजित की जावेगी। परीक्षा उपरांत प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची जारी की जायेगी।
2 प्रवर्गवार रिक्तियों के अनुपात में परीक्षा में अधिकतम अंक अर्जित करने वाले परीक्षार्थियों को चयन हेतु चिन्हांकित किया जायेगा। प्रतियोगिता परीक्षा में अंतिम पद के विरूद्ध एक समान अंक अर्जित होने पर विभागीय भर्ती नियम में विहित शैक्षणिक अर्हता के प्राप्तांको को वरीयता दी जाएगी।
इनमें भी समान अंक होने पर जन्म तिथि को वरीयता दी जाएगी एवं इसमें भी समान होने पर अंतिम निर्णय संचालक छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा के पास सुरक्षित रहेगा ।
3 भर्ती प्रक्रिया के संबंध में उत्पन्न किसी भी विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लिए जाने का अधिकार नियुक्तिकर्ता अर्थात संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा के पास सुरक्षित रहेगा |
4 विज्ञापित दोनों पदों हेतु आवेदित उम्मीदवारों की व्यापम द्वारा 200 अंकों की एक ही लिखित परीक्षा आयोजित की जावेगी।
परीक्षा उपरांत लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर श्रेणीवार एवं वर्गवार मेरिट सूची व्यापम द्वारा विभाग को सौंपी जायेगी। मेरिट सूची के आधार पर दोनों पदों पर प्रमाण पत्रों की जांच पश्चात चयन नियुक्ति की कार्यवाही विभाग द्वारा की जावेगी |
5 लिखित परीक्षा में 200 प्रश्नों का एक प्रश्न पत्र होगा जिसमें 200 अंक होंगे।
विवरण निम्नानुसार है:-
अ- सामान्य अध्ययन एवं गणित 100 अंक ।
ब- हिन्दी 100 अंक
परीक्षा अवधि 3 घंटे की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता, अंक गणित, एवं हिन्दी विषय के प्रश्न पूछे जायेंगे,
जो वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे और सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे। प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर पर 1 अंक दिए जावेंगे। गलत उत्तर के लिए 1,/4 अंक काटे जाएंगे।
6 व्यापम का दायित्व मात्र परीक्षा आयोजित कर परीक्षा परिणाम जारी करने तक सीमित रहेगा | मेरिट के आधार पर चयन नियुक्ति की प्रकिया विभाग द्वारा की जावेगी |
7 व्यापम द्वारा मेरिट सूची जारी करने के बाद विभाग द्वारा काउंसिलिंग की कार्यवाही की जावेगी | अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के समय समस्त दस्तावेज मूल रूप से तथा सत्यापित छायाप्रति प्रस्तुत करनी होगी।
दस्तावेजों के सत्यापन के पश्चात मेरिट के आधार पर पात्र अभ्यर्थियों के चयन/नियुक्ति की कार्यवाही विभाग द्वारा की जाएगी। चयन एवं प्रतीक्षा सूची हेतु आवश्यकतानुसार अभ्यर्थियों को मेरिट अंकों के आधार पर दस्तावेज सत्यापन हेतु आहूत किया जावेगा |

संपर्क करें
और कोई भी अन्य जानकारी के लिए आप हमारे WhatsApp नंबर पर मैसेज message कर के जानकारी ले सकते हैं!
Comments are closed.