पूरी ख़बर नीचे तक ध्यान से पढ़ें ताकि आपको सारी जानकारी अच्छे से मिल जाएँ |
SSC GD की तैयारी/ Admit Card
इस तरह करें SSC GD कि तैयारी । सत् प्रतिशत चयनीत होने की संभावना।
जैसा कि सभी विधार्थियों को पता है कर्मचारी चयन आयोग Staff Selection Commission द्वारा General Duty के 25271 पदों में 10वीं पास विद्यार्थियों को भर्ती देने की योजना निकाली गई थी
जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अगस्त 2021 से ही समाप्त हो चुकी है अथवा अब इसकी परीक्षा होने वाली है कई विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं अथवा अब तैयारी कर रहे हैं पर कुछ विद्यार्थियों जो परीक्षा के लिए आवेदन तो कर चुके हैं पर उन्हें पता नहीं कि SSC GD के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तैयारी किस प्रकार से करना सही है।
तो यह आर्टिकल उन विद्यार्थियों के लिए ही है जिसमें हम आपको GD कि परीक्षा से रिलेटेड सभी जानकारी के बारे में बताएंगे जैसे – सिलेबस ( syllabus ) , परीक्षा तिथि ( exam date ) , तैयारी करने का सही तरीका, और साथ ही किस तरह Admit Card प्राप्त करना हैं
परीक्षा तिथी –
सबसे पहले अगर हम परीक्षा तिथि की बात करें तो एसएससी जीडी (SSC GD) कांस्टेबल की परीक्षा (16नवंबर2021) से (15दिसंबर2021) के बीच में होगी ऐसे में विद्यार्थियों के पास तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं होता है अब अगर विद्यार्थी बिना सिलेबस की जानकारी है परीक्षा की तैयारी करते हैं तो उनके उत्तीर्ण होने की संभावना न्यूनतम होती है अथवा इतने कम समय मे सिलेबस की जानकारी होना अवश्य है।
सिलेबस ( syallabus ) –
एसएससी जीडी की परीक्षा दसवीं सिलेबस के आधार पर होती है जिसमें विद्यार्थियों से इंग्लिश , हिंदी , रिजनिंग , जनरल नॉलेज एवं गणित के सवाल पूछे जाते इसलिए विद्यार्थियों को सिलेबस के नाम पर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है।
तैयारी करने का सही तरीका –
सिलेबस की जानकारी होने के बावजूद कई बार विद्यार्थियों को तैयारी करने का सही तरीका नहीं पता होता है इस पॉइंट में हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिसके अनुसार आप अच्छी तरीके से SSC GD के लिए तैयारी कर सकते हैं l
- 1l GD की परीक्षा के लिए तैयारी करते वक्त विद्यार्थी जो सबसे बड़ी गलती करते हैं यह है कि वह भूल जाते हैं की SSC GD CONSTABLE के पदों पर भर्ती पाने के लिए विद्यार्थियों को फिजिकल टेस्ट मे भी उत्तीर्ण होने की आवश्यकता होती है पर विद्यार्थी फिजिकल टेस्ट की तैयारी ना कर सिर्फ विकल्पीय परीक्षा की तैयारी करते रहते हैं और फिजिकल टेस्ट में असफल हो जाते हैं जिसके वजह से उनके हाथ से मौका निकल जाता है l
- 2l दूसरी गलती जो विद्यार्थी करते हैं वह यह है कि वे सिर्फ परीक्षा की तैयारी के नाम पर पढ़ाई ही करते रह जाते हैं और ना मॉक टेस्ट की तैयारी करते हैं और ना ही पुराने पेपर का अध्ययन करते हैं l पुराने पेपर्स का अध्ययन करने से विद्यार्थियों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने में आसानी होगी l
- 3l SSC GD की परीक्षा दसवीं के सिलेबस के आधार पर होती है जिसमें विद्यार्थियों से दसवीं के सरल टॉपिक्स से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं अथवा परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को सरल टॉपिक्स पहले कवर करने होंगे l
सभी Regions के Admit Card प्राप्त करने के लिए यहाँ Click करें
चयन प्रक्रिया –
विद्यार्थियों का चयन फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा
फिजिकल टेस्ट में –
- 1. पुरुष विद्यार्थियों को 24 मिनट में 5 किलोमीटर तक दौड़ लगानी होगी अथवा महिला विद्यार्थियों को 8 मिनट में डेढ़ किलोमीटर तक दौड़ लगानी होगी l
- 2. लंबाई और चौड़ाई –
फिजिकल टेस्ट में विद्यार्थियों की लंबाई एवं उनके चेस्ट की चौड़ाई का नाप लिया जाएगा –
पुरुष GENRAL /OBC/SC विद्यार्थियों की लंबाई कम से कम 5 फुट 6.5 इंच और चेस्ट की चौड़ाई सामान्य अवस्था में 80 सेंटीमीटर होनी चाहिए अथवा पुरुष ST उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 5 फुट 4 इंच अथवा चेस्ट की चौड़ाई सामान्य अवस्था मे 76 सेंटीमीटर होनी चाहिए l
महिला GENRAL /OBC/SC विद्यार्थी की लंबाई कम से कम 5 फुट 2 इंच अथवा महिला ST उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 4 फीट 11 इंच होनी चाहिए।
Admit card –
इस लिंक को ओपन कर अपने रीजन की लिंक open करें उसके बाद अपना registeration नंबर और date of birth डाल कर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त करें
संपर्क करें
और कोई भी अन्य जानकारी के लिए आप हमारे WhatsApp नंबर पर मैसेज message कर के जानकारी ले सकते हैं!
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
अन्य नयी नौकरी या एडमिशन से जुडी जानकारी के लिए निचे देखें
SCROLL DOWN TO READ ARTICLE
SCROLL DOWN TO READ ARTICLE