पूरी ख़बर नीचे तक ध्यान से पढ़ें ताकि आपको सारी जानकारी अच्छे से मिल जाएँ |
NATIONAL SCHOLARSHIP PORTAL (NSP 2021)
National scholarship portal (NSP ) में खास तौर पर अल्पसंख्यक, विकलांग, आदि सभी वर्गों (ST /SC /OBC /Gen/ EWS ) के छात्र आवेदन कर सकते हैं
National scholarship portal नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP – 2021-22) के अंतर्गत काफि सारी संस्थाएं आती जैसे – केंद्रीय सरकार (Central Government), राज्य सरकार (State Government) , आदि । अब ऐसे में इन सरकार द्वारा अगर कोई भी योजना निकाली जाती है तो वो राष्ट्रीय लेवल पर आयोजित की जाती है!
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (National Scholarship Portal) के केंद्रीय सरकार राज्य सरकार द्वारा काफी सारी छात्रवृत्ति योजनाएं निकाली गई है जिसका मूल्य मकसद उन विद्यार्थियों की मदद करना है जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पढ़ाई की समस्याओं से जूझते रहते हैं
इन योजनाओं के अंतर्गत काफी सारी छोटी योजनाएं आती है जिसमें लाखों-करोड़ों विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं क्योंकि सरकार द्वारा इन योजनाओं के लिए 2700 करोड़ से भी अधिक राशि का उपयोग किया गया है ।
इस आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको National scholarship portal के अंतर्गत आने वालि केंद्रीय सरकार (Central Government) एवं राज्य सरकार (State Government) द्वारा जितनी भी छात्रवृत्ति योजनाएं निकाली गई है उन सब की अंतिम तिथि की जानकारी देंगे –
आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है –
- Caste certificate (जाती प्रमाण पत्र)
- passport size photograph
- Income certificate (आय प्रमाण पत्र)
- Last qualifying mark sheet (पिछले साल की अंक सूचि)
- Address proof
- passbook photo copy
- Aadhar card number
- Domicile Certificate (निवास प्रमाण पत्र )
Note : नोटरी द्वारा बनाया गया आमदनी (आय) प्रमाण पत्र भी मान्य होगा
(नोट: प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए, जहां छात्रों का अपना बैंक खाता नहीं है, माता-पिता अपने खाते का विवरण प्रदान कर सकते हैं। हालांकि, माता-पिता खाता संख्या का उपयोग केवल अधिकतम दो बच्चों के छात्रवृत्ति आवेदनों के लिए किया जा सकता है।)
केंद्रीय सरकार एवं राज्य सरकार योजना (Central Government & State Government scheme) – आवेदन करने की अंतिम तिथी –
- 1) प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप – अंतिम तिथी – 15 नवंबर 2021
- 2) पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप – अंतिम तिथी – 30 नवंबर 2021
- 3) विकलांग विद्यार्थियों के लिए प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप – अंतिम तिथी – 15 नवंबर 2021
- 4) विकलांग विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप – अंतिम तिथी – 30 नवंबर 2021
- 5) नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप – अंतिम तिथी – 15 नवंबर 2021
- 6) कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए केंद्रीय क्षेत्र की छात्रवृत्ति योजना – अंतिम तिथी – 30 नवंबर 2021
राज्य सरकार योजना (State Government scheme) – आवेदन करने की अंतिम तिथी
स्कीमों के अलावा भी केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के अंतर्गत काफी सारी योजनाएं निकालि गई है इसके अनुसार 5वी से स्नातक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना द्वारा काफी सहायता मिल सकती है l
किसी भी वचनों में आवेदन करने से पहले विद्यार्थियों को उस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी ले लेना चाहिए

संपर्क करें
और कोई भी अन्य जानकारी के लिए आप हमारे WhatsApp नंबर पर मैसेज message कर के जानकारी ले सकते हैं!
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp