पूरी ख़बर नीचे तक ध्यान से पढ़ें ताकि आपको सारी जानकारी अच्छे से मिल जाएँ |
CG SCHOLARSHIP 2021
Social Welfare Department of Chhattisgarh (छत्तीसगढ़ समाज कल्याण विभाग) द्वारा एक योजना निकाली गई है – छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति ( Chhattisgarh scholarship ).
Note :- छात्रों को इस बात का ध्यान रहे इस बार पोस्ट मीट्रिक छात्रवृत्ति का नया पोर्टल बनाया गया है इसलिए इस साल सब का आवेदन फ्रेश यानि नए सिरे से किया जायेगा. पिछले पुराने रिकार्ड्स का अब कोई महत्त्व नहीं होगा |
जिसके अनुसार मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान / विश्वविद्यालय के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / सामान्य / ओबीसी श्रेणी / अल्पसंख्यक वर्ग के मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की मदद करता है ।
इस योजना के अनुसार छत्तीसगढ़ के मूल निवासी को छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। जो विद्यार्थी आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं उनकी पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए यह स्कॉलरशिप 2021 योजना को आयोजित किया गया है
इस छात्रवृत्ति का फायदा उठाने के लिए सभी छात्रों को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा सीजी स्कॉलरशिप (CG SCHOLARSHIP) 2021 के अंतर्गत काफी सारी स्कॉलरशिप निकाली गई है .
इन योजनाओं पर आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों की योग्यता का खास ख्याल रखा गया है इन योजनाओं पर सिर्फ वही विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जो आवेदन के योग्य हैं।
1 . प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी/एस टी/ओबीसी स्टूडेंट्स (pre matrics scholarship for st/sc/obc) –
- छात्र के परिवार की सालाना आय ₹200000 या फिर उससे कम होनी चाहिए।
- आवेदन तिथी – (15 नवंबर 2021) से (15 दिसंबर 2021) के बीच आयोजित होने की संभावना ।
- यह स्कीम पहली से दसवी के छत्रों के लिए हैं I
2 . पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी/एस टी/ओबीसी स्टूडेंट्स (post matric scholarship for sc/st/obc) –
- छात्र के परिवार की आय ₹100000 से कम होनी चाहिए।
- आवेदन तिथी – (1 नवंबर 2021) से (30 नवंबर 2021) तक
- यह स्कीम दसवी से उपर कॉलेज तक के छात्रों के लिए हैं I
3 . अनक्लीन बिजनेस स्कॉलरशिप स्कीम (unclean buisness scholarship scheme)-
- छात्र पहली से पांचवी क्लास में पढ़ाई कर रहा होना चाहिए।
- छात्रा के माता-पिता किसी अनक्लीन बिजनेस में काम कर रहे होने चाहिए।
- आवेदन तिथि – 15 नवंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021 के बीच में इस स्कीम के आयोजित होने की संभावना है
4 . राज्य छात्रवृत्ति स्कीम (State scholarship scheme) –
- छात्र कक्षा तीसरी से आठवीं के बीच में पढ़ाई कर रही होनी चाहिए
- छात्र की राशि कन्या होनी चाहिए
- छात्र के परिवार के पास 10 एकड़ से ज्यादा जमीन नहीं होनी चाहिए l
- आवेदन तिथि – 1 नवंबर 2021 से 30 दिसंबर 2021 के बीच में इस स्कीम के आयोजित होने की संभावना है ।
आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है –
- caste certificate (जाती प्रमाण पत्र )
- passport size photograph
- income certificate (आय प्रमाण पत्र )
- Last qualifying mark sheet (पिछले साल की अंक सूचि )
- Address proof
- passbook photo copy
- aadhar card
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp