पूरी ख़बर नीचे तक ध्यान से पढ़ें ताकि आपको सारी जानकारी अच्छे से मिल जाएँ |
CTET 2021
हमारी site द्वारा आवेदन करने के लिए यहाँ click करें
Central Board Of Secondry Education केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल ( CBSE ) द्वारा एक बार फिर केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा ( Central Teacher Elegibility Test) CTET 2021 की परीक्षा के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों के लिए भर्ती का मौका निकाला गया है इस पद पर भर्ती पाने के लिए विद्यार्थियों को सीटेट की कंप्यूटर आधार परीक्षा ( computer based Test ) मैं उत्तीर्ण होना होगा।
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को अपना आवेदन ऑनलाइन प्रस्तुत करना होगा ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया 20 सितंबर 2021 से ही प्रारंभ हो चुकी है अथवा इस की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2021 तक है आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के लिए 8 से 9 दिन ही बाकी रह गए हैं ।
आवेदन शुल्क –
आवेदन करने के लिए –
1। सामान्य/ओबीसी ( Genral/Obc ) विद्यार्थि जो किसी भी एक पेपर मे शामिल होना चाहते हैं ( paper-1 or paper-2 ) उनसे ₹1000 आवेदन शुल्क लिया जाएगा अथवा दोनों पेपर के लिए ₹1200 आवेदन शुल्क लिया जाएगा ।
2। एसटी/एससी/विकलांग (ST/SC/PWD) विद्यार्थी जो किसी भी एक पेपर में शामिल होना चाहते हैं उनसे ₹500 आवेदन शुल्क लिया जाएगा अथवा दोनों पेपर के लिए ₹600 आवेदन शुल्क लिया जाएगा।
________________
चयन प्रक्रिया –
जो विद्यार्थी सीटेट की परीक्षा में 60% अंक या उससे ज्यादा से उत्तीर्ण होंगे उन्हें आगे की प्रक्रिया के लिए योग्य माना जाएगा अथवा इसी के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
________________
परीक्षा तिथि –
आवेदन करने के बाद विद्यार्थियों की परीक्षा 16दिसंबर2021 (16/12/21) से 13जनवरी2022 (13/01/22) के बीच में होगी परीक्षा के पक्की तिथि की जानकारी विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र में दी जाएगी ।
विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र परीक्षा के 8 से 10 दिन पहले ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
________________
आयु सीमा –
आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 35 वर्ष तक रखी गई है।
________________
पात्रता
सीटीईटी में बैठनेे के लिए निम्नलिखित व्यक्ति पात्र हैंः
1.1 कक्षा I-V हेतु शिक्षक बनने के लिए न्यूनतम योग्यताएं:प्राथमिक स्तर
- सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण ।
- अथवा
- सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) न्यूनतम 45% अंकों के साथ और एनसीटीई (मान्यता मानदंड एवं प्रक्रियाएं), रेगुलेशन 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण ।
- अथवा
- सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 4-वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।
- अथवा
- सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) के अंतिम वर्ष में शामिल होने वालेे अथवा उत्तीर्ण।
- अथवा
- स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वालेे या उत्तीर्ण ।
1.2 कक्षा VI-VIII के लिए शिक्षक बनने हेतु न्यूनतम योग्यताएं: प्रारंभिक स्तर
- स्नातक ओैर प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वालेे अथवा उत्तीर्ण।
- अथवा
- स्नातक कम से कम 50% अंकों के साथ और एक वर्षीय शिक्षा में स्नातक (बीएड) में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।
- अथवा
- स्नातक कम से कम 45%अंकों के साथ और इस संबंध में समय-समय पर जारी एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रियाएं) रेगुलेशन्स के अनुसार एक वर्षीय शिक्षा में स्नातक (बीएड) में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।
- अथवा
- सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और चार वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक (B.El.Ed) के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।
- अथवा
- सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और चार वर्षीय बीए/बीएससी.एड अथवा बीए.एड/बीएससी.एड के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।
- अथवा
- स्नातक कम से कम 50% अंकों के साथ और एक वर्षीय बीएड (विशेष शिक्षा) में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।

संपर्क करें
और कोई भी अन्य जानकारी के लिए आप हमारे WhatsApp नंबर पर मैसेज message कर के जानकारी ले सकते हैं!