SCROLL DOWN TO READ ARTICLE

FOOD DEPARTMENT VACANCY: 12वी/graduate छात्रों के लिए 254 पद में नौकरी का अवसर, Apply Now Fast

पूरी ख़बर नीचे तक ध्यान से पढ़ें ताकि आपको सारी जानकारी अच्छे से मिल जाएँ |

FOOD DEPARTMENT

FOOD SAFTEY AND STANDERED AUTHORITY OF INDIA ( FSSAI ) फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड ऑथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा एक बार फिर 12वीं पास एवं स्नातक उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली गई है अथवा इस बार कुल पदों की संख्या 254 है ।

इन कुल 254 पदों में असिस्टेंट मैनेजर फूड , सेंट्रल सेफ्टी ऑफिसर , फूड एनालिस्ट, आदि कई सारे पद है अथवा इन सभी पदों के लिए योग्यता मानदंड अलग रखा गया है सिवाय आवेदन तिथि के –

कुल 254 पदों में –

1। टेक्निकल ऑफिसर के 125 पद ।
2। सेंट्रल फूड सेफ्टी ऑफिसर के 37 पद।
3। असिस्टेंट के 33 पद।
4। पर्सनल असिस्टेंट के 19 पद।
5। फूड एनालिस्ट के 4 पद।
6। असिस्टेंट मैनेजर के 4 पद।
7। आईटी असिस्टेंट के 3 पद।
8। ग्रेड-1 जूनियर असिस्टेंट के 3 पद।
9। असिस्टेंट मैनेजर इन सोशल वर्क के 2 पद।
10। असिस्टेंट मैनेजर इन मास कम्युनिकेशन के 2 पद।
11। हिंदी ट्रांसलेटर के 1 पद।
12। असिस्टेंट डायरेक्टर इन फाइनेंस ब्रांच के 5 पद।
13। असिस्टेंट डायरेक्टर इन लीगल ब्रांच के 1 पद।
14। असिस्टेंट डायरेक्टर इन टेक्निकल ब्रांच के 9 पद।
15। डेप्युटी मैनेजर इन मास कम्युनिकेशन ब्रांच के 5 पद।
16। डेप्युटी मैनेजर इन मार्केटिंग ब्रांच के 1 पद हैं।

Capture

आवेदन करने के लिए यहाँ click करें । 

________________

योग्यता –

हर पदों के अनुसार सभी पदों की योग्यता अलग रखी गई है।

1। ग्रेड-1 जूनियर असिस्टेंट – 12वीं पास (12th pass)

2। पर्सनल असिस्टेंट – बेचेलोर्स स्नातक डिग्री (Bachelors degree) + टाइपिंग स्पीड – इंग्लिश में 40 शब्द प्रति मिनट अथवा हिंदी में 35 शब्द प्रति मिनट ।

3। असिस्टेंट मैनेजर – बीटेक (B.TEC) एवं एमटेक (M.TEC) मैं स्नातक डिग्री एवं कम से कम 3 साल का एक्सपीरियंस (experience) ।

4। फूड एनालिस्ट – विद्यार्थियों को माइक्रोबायोलॉजी या बायोकेमिस्ट्री या केमिस्ट्री या फूड टेक्नोलॉजी या डेरी मैनेजमेंट ( microbiology or biochenistry or chenistry or food technology ) मे मास्टर डिग्री की आवश्यकता होगी।

5। सेंट्रल फूड सेफ्टी ऑफिसर – फूड टेक्नोलॉजी या डेरी टेक्नोलॉजी या बायोटेक्नोलॉजी या एग्रीकल्चर साइंस या माइक्रोबायोलॉजी ( food technology or Dairy technology or biotechnology or agricultural Science or Microbiology ) आदि में मास्टर डिग्री की आवश्यकता होगी।

6। टेक्निकल ऑफिसर – फूड टेक्नोलॉजी या डेरी टेक्नोलॉजी या बायोटेक्नोलॉजी या एग्रीकल्चर साइंस या माइक्रोबायोलॉजी ( food technology or Dairy technology or biotechnology or agricultural Science or Microbiology ) आदि में मास्टर डिग्री की आवश्यकता होगी।
या
बीटेक (B.TEC) एवं एमटेक (M.TEC) आदि मैं स्नातक डिग्री की आवश्यकता होगी।

7। हिंदी ट्रांसलेटर – हिंदी एवं इंग्लिश विषय के साथ मास्टर्स डिग्री की आवश्यकता होगी।

8। आईटी असिस्टेंट – बैचलर डिग्री + कंप्यूटर एप्लीकेशन या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मैं कम से कम 1 साल का पीजी डिप्लोमा।

9। असिस्टेंट – किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बैचलर्स डिग्री।

10। असिस्टेंट डायरेक्टर – बैचलर डिग्री + फाइनेंस या एडमिनिस्ट्रेशन मैं 6 साल का एक्सपीरियंस।

या

डिग्री ऑफ लॉ ( Degree Of Law ) + ला ऑफिसर के तौर पर 3 साल का एक्सपीरियंस।

11। असिस्टेंट डायरेक्टर ( टेक्निकल ब्रांच ) – केमिस्ट्री या बायोकेमिस्ट्री या फूड टेक्नोलॉजी या फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी या माइक्रोबायोलॉजी , डेहरी टेक्नोलॉजी या एग्रीकल्चर या बायोटेक्नोलॉजी मैं मास्टर्स डिग्री।
या
फूड सेफ्टी या फूड साइंस या फूड प्रोसेसिंग या फूड हार्वेस्टिंग या डेरी साइंस या बेकरी साइंस मैं कम से कम 1 साल का पीजी डिप्लोमा ( PG DIPLOMA )
या
फूड टेक्नोलॉजी या ऑयल टेक्नोलॉजी या डेरी टेक्नोलॉजी या बायो टेक्नोलॉजी या फूड प्रोसेसिंग इंजीनियरिंग या फूड प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी या फूड सेफ्टी एंड क्वालिटी एश्योरेंस मे बी ई या बीटेक ( B. E Or B. TEC )

12। डेप्युटी मैनेजर – जर्नलिज्म या मास कम्युनिकेशन या पब्लिक रिलेशन में पोस्टग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा ( PG DEGREE OR DIPLOMA) ।

________________

आवेदन तिथी –

इन सभी पदों के लिएलिए विद्यार्थी आवेदन तिथी समाप्त होने से पहले आवेदन कर सकते है। आवेदन तिथि 13 अक्टूबर 2021 से 11 नवंबर 2021 तक रखी गई है।

आवेदन करने के लिए यहाँ click करें । 

________________

आवेदन शुल्क –

विद्यार्थियों को आवेदन के लिए अपने कास्ट के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा-

1। जनरल ( GENRAL / OBC ) ओबीसी उम्मीदवारों केंद्रीय ₹1500 का आवेदन शुल्क रखा गया है।

2। एसटी/एससी ( ST/SC ) ईडब्ल्यूएस ( EWS )एवं महिला ( FEMALE )उम्मीदवारों के लिए ₹500 आवेदन शुल्क रखा गया है।

food department

________________

आयु सीमा –

आवेदन के लिए विद्यार्थियों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 30 वर्ष तक की होनी चाहिए।

1। एसटी/एससी ( ST/SC ) वाले विद्यार्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष तक छूट दी जाएगी।

2। ओबीसी ( OBC ) विद्यार्थियों को आयु सीमा में 3 वर्ष तक की छूट दी जाएगी।

3। विकलांग विद्यार्थियों को आयु सीमा में 10 वर्ष तक की छूट दी जाएगी।

आवेदन करने के लिए यहाँ click करें । 

________________

आयु सीमा –

आवेदन के लिए विद्यार्थियों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 30 वर्ष तक की होनी चाहिए।

1। एसटी/एससी ( ST/SC ) वाले विद्यार्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष तक छूट दी जाएगी।

2। ओबीसी ( OBC ) विद्यार्थियों को आयु सीमा में 3 वर्ष तक की छूट दी जाएगी।

3। विकलांग विद्यार्थियों को आयु सीमा में 10 वर्ष तक की छूट दी जाएगी।

________________

चयन प्रक्रिया –

इन सभी पदों मैं फूड एनालिस्ट के पद पर चयन रिटन टेस्ट एवं इंटरव्यू ( written Test & Interview ) के आधार पर किया जाएगा उसके अलावा जितने भी पद हैं उन सब में चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधार परीक्षा ( computer Based Test ) एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
कुछ पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 2 फेस में कराया जाएगा

3

________________

वेतन –

के सभी पदों का वेतनमान अलग अलग रखा गया है अथवा सबसे निचली पद का न्यूनतम वेतन ₹19400 से प्रारंभ होगा।

सबसे ऊंची पदों का वेतन अधिकतम ₹1,44,000 से भी अधिक होगा।

________________

प्रवेश स्थान –

रिटन टेस्ट (Written Test) एवं CBT phase 1 परीक्षा के प्रवेश स्थान निम्नलिखित है –

12

CBT phase 2 परीक्षा के प्रवेश स्थान निम्नलिखित है –

4

आवेदन करने के लिए यहाँ click करें । 

PicsArt 09 29 06.25.57

संपर्क करें

और कोई भी अन्य जानकारी के लिए आप हमारे WhatsApp नंबर पर मैसेज message कर के जानकारी ले सकते हैं!

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp