पूरी ख़बर नीचे तक ध्यान से पढ़ें ताकि आपको सारी जानकारी अच्छे से मिल जाएँ |
कर्मचारी चयन आयोग staff selection commission (SSC) द्वारा अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर! आयोग ने एक सूचना जारी की है जिसके अनुसार 10वीं, 12वीं पास और स्नातकों ( 10th, 12th pass and graduated ) अभ्यर्थियों को कुल 3261 पदों (post) पर सरकारी नौकरी के लिए भर्ती की जाएगी! आवेदन की प्रक्रिया online (ऑनलाइन) माध्यम से होगी!
____________________
- Elegiblity ( योग्यता ) –
कुल 3261 पदों मे हर पद के अनुसार अलग अलग योग्यता मानदंड (Elegiblity criteria) रखा गया है!
पर कम से कम सबसे नीचे वालीं पद पाने के लिए भी विद्यार्थियों को 10th pass ( दसवीं ) होना अनिवार्य है!
____________________
- Application date (आवेदन तिथि) –
आवेदन भरने की तिथि 24/09/2021 से प्रारम्भ हो चुकी है अथवा इसकी अंतिम तिथि 25/10/2021 तक रहेगी ऑनलाइन (online) फीस जमा करने का आखिरी समय 28 अक्तूबर की रात 11:30 बजे तक रहेगा !
आवेदन करने के लिए यहाँ CLICK करें |
NOTE: यदि आप आवेदन करना चाहते हैं, तो जल्दी करें क्यूँ की SSC मे आवेदन करने वालों की संख्या बाद मे बढ़ जाती है फिर अंत मे किसी का नहीं हो पाता आवेदन
___________________
- Application fees (आवेदन शुल्क) –
1. (Genral/OBC) – 100
2. ST/SC/PWD/ एवं लड़कियो/महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं हैं |
आवेदन करने के लिए यहाँ CLICK करें |
____________________
- Age limit (आयु सीमा) –
विद्यार्थियों की आयु 18 वर्ष – 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए!
पिछड़े वर्ग के लिए कुछ वर्षों में छूट दी जाएगी!
____________________
- Selection ( चयन ) –
विद्यार्थियों का चयन बहुविकल्पीय प्रश्नों से युक्त कंप्यूटर आधारित (Computer based multimedia choice questions ) परीक्षाओं को पास करना अनिवार्य होगा गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी परीक्षा में सफल रहने के बाद चयनित उम्मीदवारों को 271 विभागों में निर्धारित रिक्त पदों पर नियुक्तियां दी जाएंगी विभिन्न श्रेणी के पदों की आवश्यकता और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तीन अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी! परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
____________________
- Total posts ( कुल पद ) –
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 3261 पदों की भर्ती में से एससी (SC) के 477, एसटी (ST) 249, ओबीसी (OBC) 788, अनारक्षित (genral) 1366 और ईडब्ल्यूएस (EWS) के लिए 381 पद निर्धारित हैं। बाकी पद दिव्यांग एवं अन्य वर्ग के लिए आरक्षित है। इनमें से 400 से अधिक पद मल्टी टास्किंग स्टाफ (multi tasking staff) , 146 रिसर्च असिस्टेंट (research assistant) , 62 जूनियर जियोग्राफिकल असिस्टेंट (junior geographical assistant) के हैं।
__________
ध्यान रहे आप घर बैठे भी अपना FORM हमारे EXPERTS से WHATSAPP के माध्यम से भरा सकते हैं | नीचे SCROLL (खसका ) कर के WHATSAPP के LOGO को TAP कर के आवेदन कर सकते हैं |
और कोई भी अन्य जानकारी के लिए आप हमारे WhatsApp नंबर पर मैसेज message कर के जानकारी ले सकते हैं!
_____*_____

आवेदन करें
यदि आप OSS यानी हमारे EXPERTS से FORM भरवाना चाहते हैं तो आवेदन करें पे या OSS के ICON को CLICK करें | FORM भरने का 100 RS शुल्क अलग से देना रहेगा, आपका FORM पूरी SECURITY एवं ज़िम्मेदारी के साथ भर कर आपको रसीद WHATSAPP में दी जाएगी |
